Top 100 heart touching sad Shayari in Hindi | दिल को छू जाने वाली शायरी

Top 100 Sad Shayari in Hindi – Dard Bhari Shayari Collection

इन्सान मे भावनाओ का सागर हमेशा रहेता है। (Sad shayari in hindi) मन मे उठे सुख दुःख की भावानाओ को बया कराने के तरिका अलग अलग होता है| भावनाओ का सागर हमेशा रहेता है। हर एक इन्सान को जिंदगी मे कभी ना कभी दर्द, प्यार-मोहोब्बत और जुदाई से गुजरना पडता है।

अपने भावनाओ का बया कराने का शायरी बोहोत ही प्रभावी माध्यम है। शायर मानो शायरी को अपनी रूह से निकाल कर सामनेवाले को सर्वोच्च भावनाओ से बया करता है| इस ब्लॉग मे हम आप के लिये लाए है, बेहतरीन शायरी (Sad shayari in hindi) जो हर एक के दिल को छू जायेगी|

Best emotional sad Shayari in Hindi:

Sad Shayari in hindi

किसी को इतना भी मत चाहो, कि उसके बिना जीना मुश्किल हो जाए… क्योंकि लोग अक्सर भूल जाते हैं, पर दिल उन्हें कभी नहीं भूल पाता…

दिल की बातें अब किसे बताएं,
जो सुन सके, ऐसे कान कहां लाएं।
सबने समझा बस एक किस्सा हूं मैं,
पर कोई ये न समझ सका कि टूटा हुआ हिस्सा हूं मैं।

टूटे हुए सपनों ने ही तो हमें जीना सिखाया है,
वरना मोहब्बत ने तो हर बार रुलाया है।

दिल ने चाहा था तुझसे बस थोड़ा सा प्यार,
तूने दे दिया ताउम्र का इंतज़ार।
तेरी यादें आज भी वहीं ठहरी हैं,
जहां तूने छोड़ा था बिना कोई कारण बताकर।

तेरे बिना अब जीना मुश्किल हो गया,
हर लम्हा तेरा एहसास गहरा हो गया,
तेरी जुदाई ने तोड़ दिया इस कदर,
कि अब तो सांस लेना भी बोझिल हो गया।

Sad Shayari in Hindi | दिल को छू जाने वाली शायरी

अजीब सी पहेलियाँ है मेरे हाथों की लकीरो में लिखा तो है सफर, मगर मंजिल का पता नहीं…

टूटे हुए सपनों ने ही तो हमें जीना सिखाया है,
वरना मोहब्बत ने तो हर बार रुलाया है।

तेरी यादें हर रोज़ सताती हैं,
आंखें आंसुओं से भर जाती हैं,
दिल चाहे तुझे भूल जाए मगर,
तेरी तस्वीरें रास्ता रोक जाती हैं।

दिल टूटा तो आवाज़ कहां से आएगी,
तेरी यादें कहां से मिटाई जाएंगी,
जितना भी चाहा तुझे भूल जाऊं,
तेरी मोहब्बत रगों से कहां निकल पाएगी

दिल के अरमान आंसुओं में बह गए,
हम वफा करके भी तनहा रह गए,
वो हमें छोड़कर औरों के हो गए,
हम उनकी यादों के सहारे रह गए।

Happy Friendship day 2025 Wishes in marathi

Sad shayari in Hindi on life:

Sad Shayari in hindi

जिंदगी किताब मे खुशियोन के पन्हे कम है , और गम के पन्हे ज्यादा
लाखो दर्द छूपाए चेहरा हसता है
जिसे कोई समझ नहीं पाता ।

जिंदगी सिखाती है सबक,
चाहे खुश होकर या दर्द देकर।

तेरे बिना ज़िन्दगी अधूरी सी लगे,
ख़्वाहिशें भी अब मजबूरी सी लगे।
हज़ारों लोग हैं इस जहाँ में मगर,
तेरी याद ही सबसे ज़रूरी सी लगे।

प्यार में जुदाई सबसे बड़ा दर्द है।

रिश्ते बदलते देखे, वक़्त का असर देखा,
मैंने अपनों में ही गैरों सा बर्ताव देखा।
आजकल आईना भी सवाल करता है,
क्या तू वही है जो कभी प्यार में था?

दर्द छुपाना भी अब थका देता है,
मगर दुनिया को खुश दिखाना पड़ता है।

Loneliness Sad shayari in Hindi:

Sad Shayari in hindi

तेरे बिना अब जीना मुश्किल हो गया,
हर लम्हा तेरा एहसास गहरा हो गया,
तेरी जुदाई ने तोड़ दिया इस कदर,
कि अब तो सांस लेना भी बोझिल हो गया।

हर किसी को सच्चा प्यार नसीब नहीं होता।

तुझसे दूर होकर अब खुद से भी दूर हू,
तेरे हर एक लम्हे के लिये मजबुर हू।
हसीन मोहोब्बत है तुझसे बेतहाशा ,
तेरी यादो से हर दिन मिलता जरूर हू।

Sad Shayari in Hindi | दिल को छू जाने वाली शायरी

जब तू साथ थी तो सब कुछ था,
अब तू नहीं तो कुछ भी नहीं

तेरी यादों का भार उठाया नहीं जाता,
अब तन्हाई में भी सुकून पाया नहीं जाता।
दिल को समझाया बहुत, मगर बेकार था,
क्योंकि तुझसे जुदा होकर जिया नहीं जाता।

आंखो से तुम लिखो मोहोब्बत की दास्ता,
खामोश चेहरो के पीछे लाखो दर्द संजोये है।
कुछ बाते बाकी है, कुछ ख्वाब अधुरे है,
दिल के जख्म अभी भरे नहीं, यहा बस रुह रोती है

Click here to buy Hindi shayari books

होकर जुदा भी याद आता है तू,
ये दिल हर पल तुझे पुकारता है।
जुदाई का गम हर रोज तडपाता है
तेरे बिन जिना मानो अब सजा है।

Bewafa Sad hindi Shayari

Sad Shayari in hindi

किसी और के लिए हमे छोड दिया,
सच्ची मोहोब्बत का यही इनाम मिला।
जी जान से आशिकी की थी आपसे,
जो कभी मेरे नाम का था,
अब किसी और के नाम का हो गया।

मोहब्बत में खुशी कम, ग़म ज्यादा है।

वक़्त के साथ रिश्ते भी बदल जाते हैं,
सपने आँखों में ही मर जाते हैं।
तुम्हारी मोहब्बत ने ये सब सिखाया,
लोग वादे करके भी दगा दे जाते हैं।

बेवाफाई का दर्द सहेना आसान नहीं,
मगर तकदिर का लिखा मिटाना भी आसान नहीं

हमसे पूछो जुदाई का आलम क्या होता है,
हर लम्हा तन्हाई में ग़म क्या होता है।
दिल टूटने की आवाज़ कोई नहीं सुन पाता,
बस महसूस होता है कि दर्द क्या होता है।

Looking for a standalone digital collection? ‘Sad Shayari (Hindi Edition)’ eBook on Amazon gives you heartfelt lines you can carry anywhere.

Treading

More Posts